प्रियंका चोपड़ा का जीवन परिचय व आने वाली फ़िल्में (Priyanka Chopra Biography, height, age, cast, upcoming movies In Hindi)
Priyanka Chopra |
प्रियंका चोपड़ा Bollwood और Hollwood फिल्मो की बहुत प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं । इन्होनें अभिनय के अलावा एक Singer, Modal और फिल्म निर्माता के रूप में भी काम किया हैं । प्रियंका चोपड़ा साल 2000 की मिस वर्ल्ड ' रह चुकी हैं और इन्होनें अपने अभिनय की शुरुवात साल 2002 से की थी ।
इन्होनें हिंदी फिल्मो में सलमान खान, शाहरुख खान,अक्षय कुमार, रणवीर सिंह जैसे बड़े बड़े अभिनेताओ के साथ कई फिल्मो में मुख्य किरदारों की दर्शाया हैं । प्रियंका ना केवल एक फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्ती हैं । बल्कि उन्हें उनके द्वारा किए गए कई सारे ऐसे कामो के लिए भी जाना जाता हैं । जो आम तौर पर जानी मानी हस्तियों उन कामो को करने से कतराते हैं । प्रियंका चोपड़ा का नाम दुनिया भर की सफल अभिनेत्रियो में गिना जाता है । और ये मुकाम पाने के लिए इन्होनें काफी मेहनत की हैं । अपने करियर की शुरुआत प्रियंका ने Bollwood फिल्मो से की थी और धीरे-धीरे Hollwood की फिल्मो में भी कार्य करना शुरु कर दिया था और आज ये पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बन चुकी हैं । जो की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी पाने में सफल हूई हैं ।
प्रियंका चोपड़ा का जन्म और परिवार ( Birth Details And Family Details )
प्रियंका चोपड़ा का नाता तो उत्तर प्रदेश राज्य से हैं । लेकिंन इनका जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था । उनके माता और पिता भारतीय सेना में बतौर एक Docter कार्य करते थे उनके माता पिता की कुल दो संताने है । एक तो प्रियंका चोपड़ा और उनका छोटा भाई हैं ।
पिता का नाम - ( अशोक चोपड़ा )
माता का नाम - ( मधू चोपड़ा )
भाई का नाम - ( सिद्धार्थ चोपड़ा )
पति का नाम - ( निक जोनास )
प्रियंका चोपड़ा के पिता Army में होने की वजह से उनका ट्रांसफार्मर एक शहर से दूसरें शहर में होता रहता था । इसलिए प्रियंका का बच्चापन दिल्ली, चंडीगढ़, लद्दाख, लखनऊ, बरेली और पुणे से जैसे अलग अलग जगहों मे भी था । लेकिंन बरेली में सबसे ज्यादा समय बिताने की वजह से प्रियंका इसे ही अपना Home Town मनाती हैं ।
उन्होनें अपनी शुरुवाती पढाई लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल स्कूल और बरेली के सेट मारिया गो टी टी कॉलेज में की । हलकि मिडिल स्कूल की पढाई के लिए वह अपनी आंटी के घर यूएस चली गई । जहा पर उन्होनें न्यूटन नार्थ हाई स्कूल से अपनी पढाई को आगे बढ़ाया और इसके अलाव वहाँ Rapids क्रिसटन क्लास मुजिकल और कात्य डांस की ट्रेनिंग भी लेती रही हैं । उसे बाद वह यूएस में तीन साल पढाई करने के बाद वापस इंडिया आ गई और बरेली के Army Public School से उन्हीनें अपने आगे की पढाई को पुरा इसी दौरान उन्होनें मई क्वीन नाम की ब्यूटी Content में प्रियंका की माँ ने प्रियंका को Content में भाग दिलाया और प्रियंका चोपड़ा ने माँ की ओपिनियन पर खरी उत्तरते हुए प्रियंका ने वह Content को जीत भी ।
प्रियंका चोपड़ा को योग करना काफी पसंद हैं । और साथ ही इन्हें गाने गाने का भी काफी शौक हैं । और ये अपने खाली समय में किताबें पढना पसंद करती हैं ।
पसंदीदा अभिनेता - ( किशोर कुमार, मेल गिब्सन और धर्मेन्द्र सिंह )
पसंदीदा अभिनेत्री - ( रेखा , विद्या बालन और सुष्मिता सेन )
पसंदीदा गीत - ( आई विल ऑलवेज लव यू
पसंदीदा खाना - ( पिज्जा , फ़िश करी , सरसों का सांग और इत्यादि
पसंदीदा फिल्म - ( दिलवाले दुल्हिनिया ले जायेगें , मुझे शादी कारोगी, प्रिटी बुमन , और वाॅकिंग इन स्काई
पसंदीदा जगह - ( पेरिस , मेसिस्को और ब्राजील )
पसंदीदा रंग - ( लाल रंग )
पसंदीदा बुक - ( टेल मी योर ड्रीम और रोमियो जूलियट )
प्रियंका चोपड़ा के परिवार के बारे मे जानकारी ( Family Information )
पिता का नाम - ( अशोक चोपड़ा )
माता का नाम - ( मधू चोपड़ा )
भाई का नाम - ( सिद्धार्थ चोपड़ा )
पति का नाम - ( निक जोनास )
प्रियंका चोपड़ा की शिक्षा ( Education )
प्रियंका चोपड़ा के पिता Army में होने की वजह से उनका ट्रांसफार्मर एक शहर से दूसरें शहर में होता रहता था । इसलिए प्रियंका का बच्चापन दिल्ली, चंडीगढ़, लद्दाख, लखनऊ, बरेली और पुणे से जैसे अलग अलग जगहों मे भी था । लेकिंन बरेली में सबसे ज्यादा समय बिताने की वजह से प्रियंका इसे ही अपना Home Town मनाती हैं ।
उन्होनें अपनी शुरुवाती पढाई लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल स्कूल और बरेली के सेट मारिया गो टी टी कॉलेज में की । हलकि मिडिल स्कूल की पढाई के लिए वह अपनी आंटी के घर यूएस चली गई । जहा पर उन्होनें न्यूटन नार्थ हाई स्कूल से अपनी पढाई को आगे बढ़ाया और इसके अलाव वहाँ Rapids क्रिसटन क्लास मुजिकल और कात्य डांस की ट्रेनिंग भी लेती रही हैं । उसे बाद वह यूएस में तीन साल पढाई करने के बाद वापस इंडिया आ गई और बरेली के Army Public School से उन्हीनें अपने आगे की पढाई को पुरा इसी दौरान उन्होनें मई क्वीन नाम की ब्यूटी Content में प्रियंका की माँ ने प्रियंका को Content में भाग दिलाया और प्रियंका चोपड़ा ने माँ की ओपिनियन पर खरी उत्तरते हुए प्रियंका ने वह Content को जीत भी ।
प्रियंका चोपड़ा की पसंदीदा चीजो के बारे में जानकारी
प्रियंका चोपड़ा को योग करना काफी पसंद हैं । और साथ ही इन्हें गाने गाने का भी काफी शौक हैं । और ये अपने खाली समय में किताबें पढना पसंद करती हैं ।
पसंदीदा अभिनेता - ( किशोर कुमार, मेल गिब्सन और धर्मेन्द्र सिंह )
पसंदीदा अभिनेत्री - ( रेखा , विद्या बालन और सुष्मिता सेन )
पसंदीदा गीत - ( आई विल ऑलवेज लव यू
पसंदीदा खाना - ( पिज्जा , फ़िश करी , सरसों का सांग और इत्यादि
पसंदीदा फिल्म - ( दिलवाले दुल्हिनिया ले जायेगें , मुझे शादी कारोगी, प्रिटी बुमन , और वाॅकिंग इन स्काई
पसंदीदा जगह - ( पेरिस , मेसिस्को और ब्राजील )
पसंदीदा रंग - ( लाल रंग )
पसंदीदा बुक - ( टेल मी योर ड्रीम और रोमियो जूलियट )
प्रियंका चोपड़ा का लूक ( Priyanka Chopra look। )
38 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा अपने आप को फिट रखने क्व लिए योगा और कई तरह की ऐक साईज किया करती हैं ।
लम्बाई ( Height ) 5 ' 6 फिट इंच
वजन ( Weight ) 55 Kg
बॉडी साईज ( Figer ) 35 - 28 - 35
रंग ( Color ) गेहूआ
आखों का रंग ( eye Color ) गहरा भुरा
बालों का रंग ( hear Color ) बाला
प्रियंका चोपड़ा का करियर ( Priyanka Chopra's career )
साल 2000 में बनी थी मिस वर्ल्ड ( Miss world )
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में हूई फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में इन्होनें पार्टी सीपेट किया और वह उस प्रतियोगिता में दूसरें स्थान में रहीं । और फिर यह से आगे चलकर मिस' वर्ल्ड पेजेट 2000 में पार्टी सीपेट किया और इस प्रतियोगिता में जीतकर मिस ' वर्ल्ड का ताज अपने सर पर सन्जाया और अपने देश इंडिया का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया
जिस वक़्त प्रियंका चोपड़ा मिस ' वर्ल्ड बनी थी उस वक़्त इनकी उम्र 18 वर्ष की थी । प्रियंका पाँचवी ऐसी भारतीय महिला थी जिन्होनें यह खिताब हासिल किया था । एक बार मिस ' वर्ल्ड बन जाने के बाद से प्रियंका चोपड़ा को फिल्मो के ऑफर भी आने लगे थे ।
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में हूई फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में इन्होनें पार्टी सीपेट किया और वह उस प्रतियोगिता में दूसरें स्थान में रहीं । और फिर यह से आगे चलकर मिस' वर्ल्ड पेजेट 2000 में पार्टी सीपेट किया और इस प्रतियोगिता में जीतकर मिस ' वर्ल्ड का ताज अपने सर पर सन्जाया और अपने देश इंडिया का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया
जिस वक़्त प्रियंका चोपड़ा मिस ' वर्ल्ड बनी थी उस वक़्त इनकी उम्र 18 वर्ष की थी । प्रियंका पाँचवी ऐसी भारतीय महिला थी जिन्होनें यह खिताब हासिल किया था । एक बार मिस ' वर्ल्ड बन जाने के बाद से प्रियंका चोपड़ा को फिल्मो के ऑफर भी आने लगे थे ।
प्रियंका चोपड़ा की पहली फिल्म ( Priyanka Chopra First Movie )
प्रियंका चोपड़ा ने अपना फिल्मी करियर बनाना शुरु कर दिया था । इन्होनें सबसे पहले दक्षिण भारत की फिल्म में काम किया था । जिसका नाम ( अभिजान ) था और यह तमिल फिल्म साल 2002 में रिलीज हूई थी । इसी फिल्म से उन्होनें अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुवात की और साथ ही इस फिल्म के एक गाने में प्रियंका ने अपनी सिंगिंग का भी टेलेट भी लोगों को दिखाया ।
प्रियंका चोपड़ा की पहली Bollwood फिल्म साल 2003 में आई और उसका नाम था The Hero love story of ए स्पाई प्रियंका ने बतौर लीड रोल किया और साथ ही यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी । और फिर इसी साल उन्होनें अक्षय कुमार के साथ अंदाज फिल्म में भी काम किया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट सभित हूई ।
प्रियंका चोपड़ा की मूवी के नाम ( Priyanka Chopra Movie List )
प्रियंका चोपड़ा ने अपने फिल्मी कॅरियर मे 41 हिंदी मूवी मे काम किया हैं ।
फिल्म के नाम वर्ष
( 01 ) थमिजान 2002
( 02 ) द हीरो : लव स्टोरी ए स्पाई 2003
( 03 ) अंदाज 2003
( 04 ) प्लान 2004
( 05 ) किस्मत 2004
( 06 ) अस्मभव 2004
( 07 ) मुझे शादी करोगी 2004
( 08 ) ऐतराज 2004
( 09 ) ब्लैकमेल 2005
( 10 ) करम 2005
( 11 ) वक़्त : द रेस अगेंस्ट टाईम 2005
( 12 ) यकीन 2005
( 12 ) यकीन 2005
( 13 ) बरसात 2005
( 14) ब्लुफ मास्टर 2005
( 15 ) क्रिश 2006
( 16 ) आप की खातिर 2006
( 17 ) डोन 2006
( 18 ) सलाम-ए-इश्क़ 2007
( 19 ) बिग ब्रदर 2007
( 20 ) लव स्टोरी 2050 2008
( 21 ) गोड तुस्सी ग्रेट हो 2008
( 22 ) चम्कू 2008
( 23 ) द्रोण 2008
( 24 ) फेशन 2008
( 25 ) दोस्ताना 2008
( 26 ) कमीने 2009
( 27 ) वॉट'स यूअर राशी 2009
( 28 ) प्यार इम्पॉसिबल 2010
( 29 ) अन्जाना अन्जानी 2010
( 30 ) सात खून माफ 2011
( 31 ) डोन 2 2011
( 32 ) अग्नीपथ 2012
( 33 ) तेरी मेरी कहानी 2012
( 34 ) बर्फी 2012
( 35 ) दीवाना मैं दीवाना 2013
( 36 ) थूफन इन तेलुगु 2013
( 37 ) क्रिश 3 2013
( 38 ) गुंडे 2014
( 39 ) मैरी कोम 2014
( 40 ) दिल धड़कने दो 2015
( 41 ) बाजीराव मस्तनी 2015
( 16 ) आप की खातिर 2006
( 17 ) डोन 2006
( 18 ) सलाम-ए-इश्क़ 2007
( 19 ) बिग ब्रदर 2007
( 20 ) लव स्टोरी 2050 2008
( 21 ) गोड तुस्सी ग्रेट हो 2008
( 22 ) चम्कू 2008
( 23 ) द्रोण 2008
( 24 ) फेशन 2008
( 25 ) दोस्ताना 2008
( 26 ) कमीने 2009
( 27 ) वॉट'स यूअर राशी 2009
( 28 ) प्यार इम्पॉसिबल 2010
( 29 ) अन्जाना अन्जानी 2010
( 30 ) सात खून माफ 2011
( 31 ) डोन 2 2011
( 32 ) अग्नीपथ 2012
( 33 ) तेरी मेरी कहानी 2012
( 34 ) बर्फी 2012
( 35 ) दीवाना मैं दीवाना 2013
( 36 ) थूफन इन तेलुगु 2013
( 37 ) क्रिश 3 2013
( 38 ) गुंडे 2014
( 39 ) मैरी कोम 2014
( 40 ) दिल धड़कने दो 2015
( 41 ) बाजीराव मस्तनी 2015
प्रियंका चोपड़ा के द्वारा की गई कुछ हॉलीवूड़ फिल्मो के नाम
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवूड फिल्मो में काम करने के अलावा हॉलिवूड़ सिनेमा में भी काम कर रखा है । साल 2015 में उन्होनें क्वांटिको नामक टीवी सीरियल में भी काम किया हैं । और साथ ही टीवी सीरियल में काम करने के दौरान प्रियंका को बेवाॅच नामक हॉलीवूड़ फिल्म भी ऑफर मिल गई थी और इस फिल्म में उन्हीनें एक नेगेटिव किरदार किया था इस फिल्म में इन्होनें एक प्रसिध्द हॉलीवूड़ एक्टर ड्वेन जाॅनसन के साथ कार्य किया था ।
प्रियंका चोपड़ा के लव अफेयर ( Priyanka Chopra Love Affier )
प्रियंका चोपड़ा के पहले boyfriend असीम मर्चेट बारे में तो लोग बहुत कम जाते हैं । जब प्रियंका ने गेलेमर की दुनिया में कदम रखा था तब वह असीम के साथ ही थी । असीम के बाद प्रियंका का पहला बॉलीवूड़ अफेयर रहा खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के साथ दोनों ने अंदाज फिल्म में एक साथ काम किया अक्षय के साथ प्रियंका को लेकर खबरें बन्द ही हूई थी की प्रियंका नाम हरमन बावेजा के साथ जोड़ा जाने लगा दोनों ने 2008 और 2009 में एक साथ लव स्टोरी 2050 व Whaus Your Raashree में साथ कम किया ।
जैसे की आप लोगों को याद होगा 25 जनवरी 2011 को जब प्रियंका के घर में income Tax की रेड पड़ी थी । तब उनके घर का गेट खोलने शाहिद कपूर निकले थे । और यह बात आग की तरह फैल गई थी तभी से उनके बीच अफेयर की बाते होने लगी थी । वैसे तो शाहिद कपूर और प्रियंका ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नही की लेकिंन कॉपी विथ करण में प्रियंका ने अपने और शाहिद के रिलेशनशिप में होने की बात कही थी । प्रियंका नाम बॉलीवूड़ के किंग खान के साथ भी जुड़ा था प्रियंका का किंग खान के साथ नाम जुड़ाना बॉलीवूड़ में बड़ी खबर थी दोनों फिल्म बम्बई Talkies , Don किसी हिट फिल्मो में काम किया हैं । तभी से दोनों के बीच अफेयर की बाते हो रही थी ।
प्रियंका चोपड़ा के पति ( Priyanka Chopra Hasband )
प्रियंका चोपड़ा की शादी को 2 साल होने वाले हैं । उनकी शादी हिंदू और क्रिसचन रीति रिवाज से हूई थी । 1 दिसंबर 2018 को प्रियंका और निक जोनास ने क्रिसचन रीति से शादी की और 2 दिसंबर को उन्होनें हिंदू रीति रिवाज से राजस्थान के जोधपुर शहर के उमेद भवन पैलेस में शादी में दोनों शादी के बन्धन मे बँध गये ।
निक जोनास अमेरिका के जाने माने Singer , Acter गीतकार और निर्माता हैं । और साथ ही ये अमेरिका के प्रसिध्द पॉप रॉक बैड़ ' जोनस ब्रदर्स ' के सदस्य भी हैं ।
प्रियंका चोपड़ा के जीवन से जुड़ी निजी जानकारी
अमेरिका के पढाई करते समय प्रियंका चोपड़ा ने अपने रंग को लेकर काफी जातिवाद का समान किया हैं । प्रियंका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह अमेरिका के एक स्कूल में पढाई कर रही थी । तो उस समय उस स्कूल के बच्चो द्वारा उन्हें ब्राउनी कहकर बुलाया जाता था । और इतना ही नहीं प्रियंका के पैरो पर एक निशान होने के कारण भी उनका मज़ाक बनाया जाता था ।
प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार में सबसे ज्यादा करीब अपने पापा के हुआ करती थी । और उन्होनें अपने हाथ पर ' डैडीज लिटिल गर्ल ' भी लिखवा रखा हैं । प्रियंका चोपड़ा ने यह टैटू अपने पिता की मौत से एक साल पहले वर्ष 2012 में बनवाया था ।
प्रियंका चोपड़ा के विवाद ( Priyanka Chopra's Controversy )
" क्वांटिको " वेब सीरीज में इनके द्वारा बोले गए एक डायलॉग को लेकर इनकी काफी उपेक्षा हूई थी, इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा ने हिंदू आतंकवाद को लेकर एक डायलॉग बोला था और इस डायलॉग के चलते इन्हें लोगों से माफी भी मांगनी पड़ी थी ।
छोटे कपड़े पहनने को लेकर विवाद - विदेश में पी एम नरेंद्र मोदी से हूई एक मुलाकात के दौरान इन्होनें एक छोटी ड्रेस पहनी थी जिसको लेकर लोगों ने ट्वीट के जरिए इन्हें काफी ट्रोल भी किया था ।
प्रियंका चोपड़ा के अवार्ड ( Priyanka Chopra Awards )
प्रियंका चोपड़ा को उनका पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नेशनल अवार्ड फिल्म फेशन के लिए साल 2008 में मिला था । इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की झोली में पाँच फिल्म फेयर अवार्ड भी शामिल हैं । प्रियंका चोपड़ा को पहला फिल्म फेयर अवार्ड फिल्म अंदाज के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिये मिला, दुसरा अवार्ड उन्हें फिल्म ऐतराज में नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मिला । फेशन - सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री , क्रिरिक बेस्ट एक्ट्रस सात खुन माफ सहायक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बाजीराव मस्तनी इसके अलावा प्रियंका क्वांटिको के लिये , दो पीपल्स चाइस अवार्ड्स भी जीत चुकी हैं । प्रियंका पीपुल्स चाॅइस अवार्ड जीतने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री हैं । 2016 में उन्हें कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा चौथे सर्वोत्तम नागरिक पुरस्कार पदम श्री सम्मानित किया गया था ।
प्रियंका चोपड़ा की कुल संपति ( Priyanka Chopra Net Worth )
नेट वर्थ राशि
प्रत्येक फिल्म के लिए 9 करोड़
मिलने वाली राशि
सालाना इनकम 68 करोड़ रुपये
लक्जरी कारें कुल 4 कारें , 20
करोड़ से अधिक
कीमत की
कुल घर भारत सहित
अमेरिका में हैं
कुल नेट वर्थ 500 करोड़
प्रियंका चोपड़ा द्वारा किए गए नेक कार्य ( Priyanka Chopra's noble work )
प्रियंका चोपड़ा कई तरह के नेक कार्यो से भी जुड़ी हूई हैं और इनकी प्रियंका चोपड़ा फाउंडेशन फाॅर हेल्थ और एजुकेशन नाम की एक संस्था भी हैं । इस संस्था की मदद से ये देश भर के उन बच्चों की पढाई और ईलाज में मदद करती हैं जो कि काफी गरीब हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box