> About - Nayi Zindagi

Nayi Zindagi

Nayi Zindagi, Motivational Speech, inspirational speech, lovelife speech ,celebrities biography, Festival, Health tips,

Home Top Ad

Post Top Ad

Your Ad Spot

About

Hello friends ,
I am राघव प्रजापति
हमारा जीवन कभी भी सीधी रेखा ( Straight line ) की तरह नही चलता । हमारे जीवन मे कई प्रकार की(Problem ) आती रहती है । प्रत्येक व्यक्ति चाहता हैं । कि उसके जीवन मे हमेशा ही सुख शन्ति बनी रहे । लेकिंन ऐसा ( possible) नही होता । जीवन में उतार ,चढ़ाव हमेशा लगे ही रहते है । लेकिंन यह बात भी सत्य है । कि प्रत्येक व्यक्ति का जन्म ( Success) होने के लिए ही हुआ हैं । हर व्यक्ति के जीवन मे बहुत से अवसर ऐसे आते है कि अगर व्यक्ति उन अवसरों को पहचान ले तो ( Success ) मिल सकती है । प्रत्येक व्यक्ति यदि चाहे तो आने वाले अवसरों को पहचानकर तथा अपनी खुद की मेहनत और प्रयासों से अपने जीवन को सुखी बना सकता है । दुनिया मे कुछ व्यक्ति तो ऐसे होते है । जो करोड़ो लोगो की भीड से हटकर अपनी एक अलग पहचान बनाते है ।
मेरा पुरा विश्वास है कि Newlife711blogspot.com Blog आपको करोडों लोगो से अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित करने के अपने उदेश्य मे खरा उतरेगा ।

मैंने यह Blog क्यो बनाया हैं ।???


( 1 )  दोस्तों, दुनिया मे बहुत से लोग अपनी ( Negative Feelings) के कारण सफलता प्राप्त नही कर पाते हैं और हमेशा निराशा चिंता और तनाव के कारण अपने जीवन को बिना किसी ( Goal ) के जिए जा रहे है । मै इस Blog के माध्यम से ऐसे लोगों की मदद करना चाहता हूँ । ऐसे लोगों के मन मे ( Positive Feelings) का पूर्ण एहसास कराना चाहत हूँ तथा उन्हें सफल जीवन जीने और सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करना चाहता हूँ । मै यह चाहता हूँ कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति यह जान ले कि वह इस दुनिया में सफल होने के लिए ही आया है ।
( 2 )  यह बात सत्य है कि ( Internet ) का संसार बहुत बड़ा है । और करोड़ो लोग ( Internet ) के माध्यम से दुनिया भर की जानकारी लेते रहते है । लेकिंन हिंदी भाषा मे बहुत कम ( Content ) उप्लब्ध है जो लोगों की मदद कर सकते है । मै हिंदी भाषा में ऐसे ( Articles ) लिखना चाहता हूँ । जो ( Internet ) पर हिंदी भाषा के ( Content ) भी बढाये और लोगों की भी दिल से सहयता करे ।

अब कुछ अपने बारे में बताना चाहता हूँ ।



मैं एक ( Student ) हूँ  और में अभी 12वी कक्षा मे पड़ता हूँ और मुझे ( लिखने का बहुत शौक हैं । और में इस Blog के माध्यम से आप लोगों से जुड़ा हुआ हूँ ।

मेरे शौक
( 1 )  Books Reading
( 2 )  Articles Writing
( 3 )  Youtuber

मेरा जीवन का उद्देश्य है


मेरे जीवन का एक ही उदेश्य है कि मैं सारी दुनिया के लोगों में ( Positive Feelings ) चाहता हूँ । जिनका प्रयोग करके लोग अपने जीवन में अपने सपनों को पुरा कर सके ।
यदि आप मुझसे ( Contect ) करना चाहते हो तो

Email Id  -  Raghavprajapati6711@gmail.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

Post Top Ad

Your Ad Spot