> गर्मी मे तरबूज खाने के 5 फायदे-the benefits of eating watermelon in summer - Nayi Zindagi

Nayi Zindagi

Nayi Zindagi, Motivational Speech, inspirational speech, lovelife speech ,celebrities biography, Festival, Health tips,

Home Top Ad

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 26 मई 2020

गर्मी मे तरबूज खाने के 5 फायदे-the benefits of eating watermelon in summer

गर्मी मे तरबूज खाने के 5 फायदे-the benefits of eating watermelon in summer


                       
गर्मी मे तरबूज खाने के 5 फायदे-the benefits of eating watermelon in summer
तरबूज खाने के फायदे


दोस्तों इस Post मे मैं आपको तरबूज खाने के फायदे के बारे मे बाताओगा । 
जैसा की आप लोगो जानते होगे की गर्मी का मौसम शुरु होते ही लोग तरबूज खाना शुरु कर देते है । लेकिंन गर्मीयो के मौसम मे तरबूज का सेवन बहुत ही लाभ दायक होता हैं । तरबूज देखने में बाहर से थोड़ कड़क और अन्दर से एकदम नरम और लाल होता हैं । तरबूज में पानी की मात्रा बहुत पाई जाती हैं । गर्मी के मौसम में तरबूज खाना चाहिये । क्योकिं इसे खाने से शरीर को एनर्जी मिलती हैं । और साथ ही हमारे शरीर को ठड़क भी मिलती हैं । तरबूज में मुख्य रुप से काईबोहाईड्र फाईबर एवँ विटामिन ऐ , बी , सी , पाये जाते हैं । यह मिनरल का बहुत अच्छा स्त्रोत्र माना जाता हैं । तरबूज खाने से आपको डेर सारे लाभ होते हैं । साथ ही यह गर्मी में भी राहत दिलाता हैं । आईये जानते हैं तरबूज खाने के 5 फायदे ।


                         
गर्मी मे तरबूज खाने के 5 फायदे-the benefits of eating watermelon in summer
तरबूज खाने के फायदे



तरबूज खाने के 5 फायदे



( 1 )  गर्मी के दिनों में हमारे शरीर में पानी की मात्रा कम होने लगती हैं । जिससे निपटने के लिए बड़िया विकल्प तरबूज ही होता हैं । क्योकिं तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती हैं । तरबूज खाने से हमारे शरीर में पानी की आपूर्ति होती हैं ।


( 2 )   वजन कम करने के लिए रोजाना तरबूज खाना अच्छा विकल्प हैं । इसे खाने से पेट भी भरता हैं । और हमारे शरीर में वसा का संग्रह भी नहीं होता और इतना ही नहीं यह हमारे शरीर को पोषण तत्व भी देते हैं ।


( 3 )   तरबूज में विटामिन  ऐ , बी , सी , भरपुर मात्रा में पाया जाता हैं । जो आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता हैं । और साथ ही आपकी आंखो को भी सेहतमंद रखता हैं ।


( 4 )   तरबूज खाने से आपकी स्कीन में ताजगी और नमी बनाए रखने के साथ ही आपकी खुबसूरती को बढाने में भी मदद करता हैं । और साथ ही झुरियो से बचाने में भी मदद करता हैं । तरबूज के टुकड़े को स्कीन पर रंगडने पर स्कीन को बेहतर सफाई की जा सकती हैं ।


( 5 )   तरबूज खाने से आपको ताइकोपीन केंसर कोशिकाओं को नष्ट करता हैं । इस गभीर बिमारी से आपकी रक्षा करता हैं । तरबूज को अगर काला नमक और काली मिर्च के साथ खाने से आपकी खराब पाँचन शक्ति की समस्या को दुर कर करता हैं । और आपके शरीर के पाँचन तंत्र को बेहतर करने के लिए मदद करता हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

Post Top Ad

Your Ad Spot