> वजन घटाये नीबू पानी से - Nibu pani se weight loss in hindi - Nayi Zindagi

Nayi Zindagi

Nayi Zindagi, Motivational Speech, inspirational speech, lovelife speech ,celebrities biography, Festival, Health tips,

Home Top Ad

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 7 मई 2020

वजन घटाये नीबू पानी से - Nibu pani se weight loss in hindi


वजन घटाये नीबू पानी से - Nibu pani se weight loss in hindi

               
                 
                   
वजन घटाये नीबू पानी से - Nibu pani se weight loss in hindi
Weight loss


दोस्तों  आज हम बात करेगें नीबू पानी से तेजी से वजन घटाने के बारे में 

जैसे की आप सब लोगों जानते होगें की गर्मी के मौसम में ज्यादात्तर लोग नीबू पानी पीना पसंद करते हैं । दोस्तों नीबू में कई सारे चमत्कारी औषधीय गुण होते हैं । लेकिंन, इन सब खूबियों के साथ ही नीबू में एक और सबसे बड़ा औषधीय गुण होता हैं । जो आपके शरीर के वजन को कम करने में कारगर हैं क्या आप जानते हैं कि नीबू पानी पीने से आपके शरीर का वजन कम कर सकते हैं । क्योकिं नीबू में विटामिन्स और मिनरल्स भरपुर मात्रा में पाया जाता हैं । जो ना सिर्फ वजन को कम करने में करता हैं । बल्कि इनसे बीमारिया भी आस पास नहीं आती ।


                  ऐसे बनाए नीबू पानी ।

जैसे की आप सभी लोगों ने कभी ना कभी तो नीबू पानी पीया ही होगा । अक्सर लोग पानी में चीनी, नीबू और सेधा नमक डालकर पीते हैं । लेकिंन अगर आपको अपने शरीर का वजन कम करना हैं । तो पानी में नीबू का रस एवम् शहद दोनों को मिलकर ही पिये वो भी सुबह सुबह खाली पेट इसका सेवन करें । कुछ ही दिनों में आपको अपने शरीर में असर दिखाई देने लगेगा ।


              नीबू पानी पीने के अन्य फायदे


  • पानी पीने से सांसो की दुर्गध और मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म करता हैं ।
  • नीबू पानी पीने से हमारे शरीर की ईम्युन सिस्टम भी बेहतर होता हैं । जिससे हमें बिमारियो से लड़ने मे ताकत मिलती हैं ।
  • और नीबू पानी पीने से इसमें मौजूद ऑक्सीकरण रोधी तत्व केन्सर कोशिकाओं को हमारे शरीर में बड़ने से भी रोकता हैं । और हमारा ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता हैं ।
  • अगर आपको कब्ज की शिकायत हैं तो नीबू पानी पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद हैं ।
  • आप इसका रोज नियमित रुप से इस्तेमाल करते हैं । तो आपके चेहरे पर ग्लो भी रहता हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

Post Top Ad

Your Ad Spot