अब ना ही तेरा झूठा प्यार चाहिए- Heartbreak quotes in hindi
हर वक्त हद से ज्यादा रुलाता हैं । वो हम सपनें में भी जिसको रोने नहीं देते । यू तो जिंदगी में आवाज देने वाले ढेरों मिल जायेगें लेकिंन बेठिये वाह जहाँ अपनेपन का अहसास हो ।
कितना ही खुश रहने की कोशिश कर लो लेकिंन जब कोई याद आता हैं तो सच मे बहुत रुलाता हैं ।
मोहब्बत या इज्जत किसी को इतनी भी मत दो कि वो अपनी औकात ही भुल जाये । माफ बार बार कीजिये लेकिंन विश्वास सिर्फ और सिर्फ एक बार ही कीजिये।
दर्द होता हैं ये देखकर तेरे पास सबके लिए वक्त है बस मुझे छोड़कर ।
दुनिया फरेब करके हुनरमंद हो गई और हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गये ।
दर्द गम दर जो भी तेरे अन्दर हैं खुद के बनाऐ पिंजरे से बाहर निकल फिर देखना तू भी एक सिकंदर हैं ।
जिसे में कि हवा लगी उसे फिर ना दवा लगी ना दुआ लगी ।
जिस दिन आप अपनी हसीं के मालिक खुद बन जाओगे तब आपको कोई भी नहीं रुला सकता
रिश्ते और रास्ते तब खत्म हो जाते हैं जब पाँव नहीं दिल थक जाते ।
जिसको मेरी कादर नहीं अब मुझे भी उनकी कोई सिर्फ नहीं ।
मे तुझसे नहीं तेरे वक्त से नाराज हू जो तूझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए
उजाले की कादर उसे होती हैं जिसने जिंदगी में अंधेर देखा हो
प्यार करो उसे जो तुमसे प्यार करें खुद से भी ज्यादा तुम पे ऐतबार करें तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल और वो उन दो पलों के लिए पूरी जिंदगी इंतजार करें ।
गलती ये हूई हमसे की उसे जान से ज्यादा चाहने लगे क्या पता था कि मेरी इतनी परवाह उसे लापरवाह कर देगी ।
उसकी कादर करने में कभी देर मत करना जो इस दौर मे भी तुम्हें वक्त देता हो।
![]() |
Heartbreak |
दोस्तों यह best Heartbreak Speech आपको कैसी लगी
यदि यह Heartbreak स्पीच आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी स्पीच को शेयर कर सकते हैं । इसके आतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें Email भी कर सकते हैं ।
यदि आपके पास हिंदी में कोई Article, Inspirational Story , Time Management Tips, Hindi Quetes, Money Tips या कोई और जानकारी हैं और यदि आप वह हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं । तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें ।
हमारी Email id हैं । ( Raghavprajapati6711@gmail.com ) यदि आपकी Post हमें पसंद आती हैं । तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लाॅग पर Publish करेगें Thanks
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box