अब करियर नही इतिहास बनाना- Motivational Speech in Hindi
अभी जो तुम्हारे पास टाईम है इसे लड़कियो पर ध्यान देनें
के बजाय सिर्फ और सिर्फ अपनी सफलता पर ध्यान दें ।
क्योकिं एक AUDI वाला बन्दा कभी सिंगल नहीं होता ।
इसलिए खुद को सफल बनाने मे इतने व्यस्त हो जाओ ।
कि ना त्योहार की याद रहें ना ही कोई शादी की।
उस दिन से हर दिन त्योहार होगा । जब मिल जाएगी
तुम्हें कामयाबी लेकिंन सबसे पहले तुम्हें हर दिन
सीखते रहना होगा ।
क्योकिं सफल लोग कितना भी सीख ले ।
लेकिंन वो और सीखने से पीछे नहीं हटते सिर्फ इसलिए कि कही उन्हें ऐसी कोई बात पता ना चल जाए
जो उन्हें ना पता हो ।
Motivational Speech |
और एक बात की दुआ करो कि आज आपको बीते
हुए कल से ज्यादा Problems का सामना करना पडें ।क्योकिं Problems ही इंसान को पहले से ज्यादा Strong करती हैं ।
पता है जिंदगी भी खेलती उसी के साथ हैं ।
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता हैं ।
बेशक संघर्ष के इस दौर में बहुत ठोकरे लगेगी
लेकिंन इससे संघर्ष करना मत छोड़ना ।
क्योकिं बहुत मुश्किल होता है । उस शख्स को गिराना ।
अरे जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया हो ।
दुनिया की हर चीज ठोकरे खाने से टूट जाती हैं । एक कामयाबी है । जो ठोकरे खाकर ही मिलती हैं ।
चाणक्य हमेशा कहते थे |
जो बड़ी सोच रखते है । वो शब्दों से अपनी बेज्जती का जवाब देनें मे समय व्यर्थ नही करते ।
केवल मंद बुध्दि लोग ही शब्दों की लड़ाई लड़ते हैं । लेकिंन सफल लोग अपनी Energy को अपनी आग को सपनों को पुरा करने में लगाते है ।
और जो बेज्जती उनके दिमाग में छप जाती है । फिर उसी से इतिहास छपता है ।
Motivational Speech |
अरे मेने देखा हैं ।
जिन लोगों को दुनिया बेवकूफ मानती है ।
वो लोग जब अपना करियर बनाने पर आते है।
तो करियर नहीं इतिहास बनता है । दोस्त
उत्तम से सर्वोत्तम वही हुआ है।
जिसने बेज्जती को सुना और सहा है ।
इसलिए यहां गलती भी होगी और गलत भी समझा जाएगा । ये जिंदगी है यारा
यहां तारीफ भी होगी और कोसा भी जाएगा ।
तो अब कही भी तुम्हारी बुराई हो रही हो तो दो तरह से सोचना । यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है । तो बात भुल जाओ
और यदि बात महत्वपूर्ण है तो व्यक्ति भुल जाओ ।
कम से कम बुराई करने वाले मीठा बोलने वाले से काफी अच्छे होते है । मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंक मारने से नहीं चुकती ।
इसलिए हमेशा होशियार रहना । मीठा बोलने वाले हानि नहीं हानि देते है । आपकी झूठी बातों पर जो वाह करेगें वही लोग आपको तबाह करेगें ।
क्या खुब कहा है किसी ने ।
मेरे अपने ने धक्का मारा मुझे डुबाने के लिए
फायदा ये हुआ मे तेरना सीख गया ।
दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूं में
बस अपने काम से काम रखने लगा हू में ।
Motivational Speech |
मुझे पुरा भरोसा है ।
आप एक ना एक दिन जरुर सफल हो जाओगे लेकिंन जिंदगी मे जब सफल हो जाओ तब कभी गुरुर मत करना ।
क्योकिं गुरुर में इंसान को अभी इंसान नहीं दिखता ।
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता।
ठीक वैसे ही गुरुर में रहकर वक्त जब आँखे फेर लेता हैं
तो शेर को भी कुत्ता घेर लेता है ।
पोस्ट के अंत मे बस इतना ही कहूँगा ।हर रोता हुआ लम्हा मुस्कराएगा
अभी बुरे वक्त में बस मेहनत कर तेरा भाई वादा करता
तेरा भी एक दिन जरुर आएगा ।
और जो नहीं देते जवाब अभी उनकें भी सलाम आऐगे ।
बस वक्त बदलने तक मेहनत कर तेरे नीम में भी आम आऐगे ।
जो तूझे छोड़कर गए है आज तुम्हारे हालतों को देखकर आज खुद से एक वादा कर लो
वो सब मिलने को तरसेगे तुम्हारी कामयाबी देखकर
यह भी पड़े
प्रियंका चोपड़ा की जीवनी -
दोस्तों यह Best Motivational Speech आपको कैसी लगी । यदि यह प्रेरणादायक भाषण ( Motivational Speech ) आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी स्पीच को शेयर कर सकते हैं ।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दें सकते है और हमें Email भी कर सकते हैं ।
यदि आपके पास Hindi मे कोई Article, Inspirational Story, Time Management Tips, Hindi Quetes या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं । तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें ।
हमारी Email id हैं । Raghavprajapati6711@gmail यदि आपकी Post हमें पसंद आती है । तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेगें Thanks you
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दें सकते है और हमें Email भी कर सकते हैं ।
यदि आपके पास Hindi मे कोई Article, Inspirational Story, Time Management Tips, Hindi Quetes या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं । तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें ।
हमारी Email id हैं । Raghavprajapati6711@gmail यदि आपकी Post हमें पसंद आती है । तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेगें Thanks you
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box